Ad image

मध्य प्रदेश वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में नौकरी व ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की वसूली, जिला प्रबंधक एवं अधिकारी पर लगे आरोप, रुपए वापस दिलाने व कार्रवाई की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। मध्य प्रदेश वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन जिला नीमच पर नौकरी दिलाने व ठेका दिलाने के नाम पर वहां के कर्मचारियों से लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ युवकों ने जिला प्रबंधक व अधिकारियों पर नौकरी एवं ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की वसूली करने के आरोप लगाए हैं साथ ही कलेक्टर की जनसुनवाई में दोषियों पर कार्रवाई एवं रुपए वापस दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सोपा है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित अर्जुन पिता बंसीलाल दायमा निवासी राजनगर मोरवन, विक्रम पिता रूपा दायमा निवासी राजनगर मोरवन, भारत पिता दिनेश प्रजापत निवासी रामनगर सुठोली, मोहनलाल पिता मंशा सुरावत निवासी मालखेड़ा तथा गणपत पिता जय सिंह सुरावत निवासी मालखेड़ा ने बताया कि स्टेट सिविल सप्लायर कॉरपोरेशन लिमिटेड मुख्य भोपाल द्वारा जिला शाखा प्रबंधक नीमच जावद मध्य प्रदेश वेयरहाउस एंड लार्जेस्ट कॉरपोरेशन जिला नीमच पर पदस्थ के एल बघेल व जिला प्रबंधक अधिकारी के रूप में पदस्थ गणपत लाल पिता गिरधारी लाल परमार जावद द्वारा हम लोगों से करीब 1 वर्ष से अधिक समय होने पर तथा नीमच जावद वेयरहाउस लार्जेस्ट हम्माली पर कार्य करने हेतु रखने का आश्वासन देते रहने के कारण हम लोगों से उक्त दोनों प्रबंधकों के कहे अनुसार समय-समय पर नगद राशि अर्जुन से नौकरी के नाम पर 75 हजार,विक्रम से नौकरी के नाम पर 75 हजार, भरत से नौकरी के नाम पर 2 लाख, मोहन से हम्माली ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख और गणपत से उपार्जन केंद्र जावद नीमच में हम्माली का ठेका दिलाने के नाम पर 6 लाख 50 हजार नगद प्राप्त कर लिए, जिनके प्रमाण पत्र भी हमारे पास मौजूद है उक्त राशि हमारे द्वारा जमीन गिरवी रखकर अधिकारियों को दी गई है परंतु अब तक अधिकारियों द्वारा नही नौकरी दिलाई गई और ना ही ठेका दिया गया, अधिकारियों द्वारा लोकसभा और विधानसभा चुनाव का हवाला देकर मामले में टालम टोली की जाती रही है उपरोक्त दोनों अधिकारियों द्वारा हमें गुमराह किया जा रहा है और हमसे पैसे लूटने की नीयत से उक्त कार्य किया गया है जब अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया जाता है तो उनके द्वारा हमें धमकी दी जाकर कहा जा रहा है कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे,इस मामले की शिकायत 2 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर की गई है जिसको लेकर 12 जुलाई को उपरोक्त अधिकारियों द्वारा हमें धमकियां दी जा रही है। दिए गए ज्ञापन में पीढ़ीतो ने मांग की है कि उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर हमारी राशि दिलाई जाए।

Share This Article
Leave a comment