नीमच।महेंद्र उपाध्याय। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों में गुणात्मक विकास की वृद्धि के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल से नीमच जिले के चयनित 100 राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जिसका मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,वही संचलन के दौरान 40 नंबर चौराहे पर सांसद सुधीर गुप्ता विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार महेंद्र भटनागर,पूर्व नपा अध्य्क्ष राकेश जेन ने भी पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया।यह पथ संचलन अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल से प्रारंभ हुआ जो तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार बारादरी चौराहा फवारा चौक फ्रूट मार्केट चौराहा कमल चौक भारत माता चौराहा विजय टॉकीज चौराहा होता हुआ पुनःअटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल परिसर पहुंचा जहां, संचालन का समापन शारीरिक विभाग प्रमुख डा.परसराम राठौर के बौद्धिक के साथ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक विभाग प्रमुख डॉक्टर परसराम राठौर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि गुणवत्ता संचलन का मतलब गुणात्मक विकास की वृद्धि करना है इससे गुणों की वृद्धि होती है हम सब को एक साथ कदम से कदम और हाथ से हाथ मिलाकर एक जैसे निकालना चाहिए और एक दिशा में काम करना चाहिए एक दिशा में चलना चाहिए जिससे बल बढ़ता है मन और विचार मिलेंगे तो संगठन मजबूत होगा। संघ सर्वोपरि होना चाहिए, जैसे ओजस्वी विचार स्वयम सेवको के समक्ष रखे।