Ad image

समाजसेवी अशोक अरोरा गोली कांड के मुख्य आरोपी बाबू सिंधी,राकेश अरोरा,निसार अहमद ओर अकरम को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश,मिला 7 दिन का पुलिस रिमांड,हमले 4 नही 6 आरोपी थे शामिल,एसपी ने किया खुलासा

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गोली कांड मामले में पुलिस ने आज सोमवार को घटनाक्रम के मुख्य आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी राकेश अरोरा, निसार अहमद और अकरम को नीमच न्यायालय में पेश किया है जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त चारों आरोपियों को 7 दिन 19 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है रिमांड के दौरान पुलिस इस घटनाक्रम में जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी आरोपियों से जानकारी जुटाएगी। एसपी अमित कुमार तोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 4 फरवरी को नीमच में समाज सेवी अशोक अरोरा पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था इस घटना में जवाबी हमले में गोली कांड में शामिल बाबू फकीर की मैके पर मौत हो गई वहीं अन्य आरोपी फरार हो गए थे घटनाक्रम से जुड़े मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बाबू सिंधी उर्फ़ जयकुमार सबनानी,समाजसेवी अशोक अरोरा के भाई राकेश अरोरा,निसार अहमद और अकरम जिसने कोटा न्यायालय में सरेंडर किया था को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया है यहां से माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को 19 फरवरी तक 7 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है अब पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों से घटनाक्रम में जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।एसपी अमित तोलान ने बताया की गोली कांड के मामले में 4 नहीं बल्कि 6 शूटर हमला करने आए थे जिसमें चार क्रेटा में सवार थे तो वही दो मोटर साइकिल पर सवार थे इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि इस पूरे मामले में दो पक्षों के विवाद में बाहर के शूटरों को 2 करोड़ में सुपारी देने की बात सामने आई है इस घटनाक्रम में जुड़े अन्य आरोपीयो की पहचान हो चुकी है जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में भी रवाना हो चुकी है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment