Ad image

अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर,जिला प्रसाशन ने की बेदखली की कार्यवाही

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। नीमच जिले की ग्राम पंचायत जयसिंहपुर के सर्वे नंबर 384/1 की शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था।जिसमे अतिक्रमण कर्ताओ द्वरा गुमटियां व कच्चे मकान बना लिए गए थे। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को पूर्व में मिली थी और सितंबर 2023 में ही बेदखली के आदेश भी हो चुके थे जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस भी जारी किए गए परंतु अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा स्वेच्छिक रूप से कोई अतिक्रमण नहीं हटाया गया और ना ही नोटिस के जवाब दिए गए इसके बाद शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर नायाब तहसील दार संजय मालवीय,जाग्रति जाट,पटवारी,गिरदावर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुचे ओर शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर बेदखली की कार्रवाई की गई,नायाब तहसीलदार जागृति जाट और संजय मालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जयसिंहपुर के सर्वे नंबर क्रमांक 384/1 की शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से गुमटिया रख और मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी सितंबर 2023 में बेदखली के आदेश भी हो चुके थे इसके बाद प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी किए गए परंतु अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया और अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया।जिसपर आज विधिवत अतिक्रमण हटाकर बेदखली की कार्रवाई यहां की गई है।

Share This Article
Leave a comment