नीमच।महेंद्र उपाध्याय। नीमच जिले के गिरदौड़ा ग्राम स्थित इंटीग्रेटेड मोबिटेक प्राइवेट लिमिटेड मोबाइल एसेसरीज कंपनी प्रबंधक द्वारा विगत ढाई माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है और कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ी है पहले सभी कर्मचारी कंपनी के बाहर एकत्रित हुए जहां उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया इसके बाद सभी कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा जिसमें उन्होंने बताया कि वह सभी कर्मचारी इंटीग्रेटेड मोबीटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मोबाइल एसेसरीज बनाने का कार्य करते हैं कंपनी द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और अपनी मनमानी की जा रही है दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में सभी कर्मचारियों का ढाई माह का वेतन बाकी है जिसका समय निर्धारित कर वेतन दिलाया जाए,कंपनी द्वारा 6 माह का पीएफ बाकी चल रहा है जिसे भी दिलाया जाए, कंपनी का समय निर्धारित किया जाए, कंपनी के द्वारा ओवरटाइम कार्य कराया जाता है परंतु उसका मानदेय नहीं दिया जाता, जिसे भी निर्धारित किया जाए,कंपनी द्वारा दिए गए अवकाश का भी वेतन काटा जाता है जिसे भी निर्धारित किया जाए, कंपनी द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए, लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारी कभी कर्मचारियों से नहीं मिलते तथा उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता जीस और भी उचित कार्रवाई की जाए, त्योहारों के अवकाश पर भी कर्मचारी का मानदेय कंपनी द्वारा काटा जा रहा है उसे नहीं काटा जाए, जैसी मांगे शामिल की गई थी।