नीमच।महेंद्र उपाध्याय।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मालखेड़ा फंटे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमे अर्टिगा कार और महेंद्रा थार की जोरदार भिड़त हो गई है।भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि थार कार 2 से 3 पलटी खा गई।इस घटना में करीब 2 लोग घायल हुवे जिन्हें राहगीरों द्वरा कार से निकाल कर निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुचाया गया,जहाँ दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है कि राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद निजी वाहन से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र पिता हरिचन्द्र जाट उम्र 32 वर्ष और गोगा बाई पति मदनलाल जाट उम्र 42 वर्ष निवासी उज्जैन अपनी महिंद्रा थार कार क्रमांक जीजे 20 सीए 5100 में सवार होकर जोधपुर की ओर मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे तभी बुधवार सुबह मालखेड़ा फंटे के यहां सामने से आ रही अर्टिगा कार जिस पर भारत सरकार लिखा था जिसका क्रमांक एमपी 09 जेडीयू 4335 से जा भिड़ी। घटना के बाद थार करीब 2 से 3 पलटी खा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई जिसमें वहां मौजूद ग्राम रक्षा समिति के कुंदन पाटीदार दीपक गोस्वामी दिलीप धाकड़ रामविलास पाटीदार राजेश कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाल और निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है इस घटना में गोगा भाई गंभीर घायल हुई है।