Ad image

नगर कीर्तन का अरूल अशोक गंगानगर द्वारा भव्य स्वागत— सिख्ख समाज के दसवें गुरूजी श्री गुरू गोविंदसिंहजी जयंति के अवसर पर जोरदार आतिशबाजी,हलवा प्रसादी का किया वितरण

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच। महेंद्र उपाध्याय।सिख्ख समाज के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंदसिंहजी की जयंति के मौके पर रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों से नगर कीर्तन (जुलूस) निकला। नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी पर बाबाजी सवार थे। शहर के जैन भवर रोड बंगला नंबर 48 स्थित अविनाश ग्रुप के सामने अरूल अशोक गंगानगर द्वारा नगर कीर्तन का जोरदार आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल सैकडों महिला—पुरूष और बच्चों पर अविनाश ग्रुप के दफ्तर से फूलों की बारिश की गई। वहीं आॅफिस के सामने हलवा प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर और उनके पुत्र अरूल अरोरा द्वारा सिख्ख समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया। विशेष पालकी पर सवार बाबाजी को पुष्प अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि श्री गुरू गोविंदसिंह जी की जयंति 17 जनवरी को है, इस मौके पर रविवार को दोपहर करीब 12 बजे गुरूद्वारे से नगर कीर्तन शुरू हुआ और बाबाजी प्रजा का हाल जानने के लिए निकल पडे। वीर पार्क रोड होते हुए फोर जीरो और टैगोर मार्ग, पुस्तक बाजार होते हुए शाम को नगर कीर्तन का वापस गुरूद्दवारे के यहां समापन हुआ। जयंति के दिन 17 जनवरी को गुरूद्दवारे में सुबह से लेकर देर रात तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Share This Article
Leave a comment