नीमच।महेंद्र उपाध्याय।हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल में रिश्वत खोरी जोरो पर चल रही हैं।जहा पूर्व में भी जिला अस्पताल में डिलेवरी, ऑपरेशन व उपचार के नाम पर रिश्वत लेने के कई मामले लगातार सामने आए हैं। वही एक ओर मामला सोमवार को जिला अस्पताल में स्थित जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा में रिश्वत लेकर जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार करने का सामने आया हैं। जिसमें पीड़ित से जन्म प्रमाणपत्र में नाम करेक्शन करने को लेकर जन्म पंजीयन शाखा की कर्मचारी प्रगति पूर्बिया द्वारा जन्म प्रमाणपत्र में सुधार करने के नाम पर 2 हजार की रिश्वत मांगी गई,ओर यह राशि जिला अस्पताल के वार्ड बाय राहुल गाचा द्वरा पीड़ित पक्ष से जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के पीछे वसूल की गई जिसके वीडियो भी पीड़ित पक्ष द्वरा बनाया गया।दरहसल पीड़ित जाहिद निवासी मूलचंद मार्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में नाम की स्पेलिंग्स गलत हो गई थी। जिसमें सुधार के लिए मे जन्म पंजीयन शाखा में कार्यरत प्रगति पूर्बिया के पास गया तो उनके द्वारा मुझे कहा गया कि आप पीछे जाकर वार्ड बॉय से मिल लो और उनको 2 हजार रुपये दे दो तो तुम्हारा काम जल्दी हो जाएगा। जिसके बाद मेरे द्वारा मेडम के कहे अनुसार वार्ड बॉय को 1500 रुपये दिए और जन्म प्रमाणपत्र लेने के दौरान 500 रुपये दिये। पीड़ित पक्ष द्वारा रिश्वत के रुपये देते हुए वार्ड बाय का वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में स्वीपर राहुल द्वारा जन्म प्रमाणपत्र देकर रिश्वत के रुपए लेते हुवे देखा जा सकता हैं। उक्त वीडियो को पीड़ित द्वारा मीडिया को भी उपलब्ध कराया गया। वही वीडियो में दिख रहे वार्ड बॉय राहुल गाचा ने बताया कि मुझे तो जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा की स्वास्थ्य कर्मी प्रगति मेंडम ने इनसे पैसे लेकर उन्हें प्रमाण पत्र देने की कहा था। और मुझे नही पता कि किस काम के पैसे हैं मेरे द्वारा तो पैसे लेकर प्रगति मेडम को दे दिए गए।
वही इस मामले में जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा में पदस्थ प्रगति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नही हो पाया।
उक्त मामले में सिविल सर्जन महेंद्र पाटील से जब फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि आपके माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन के मामले को लेकर जन्म प्रमाण पत्र शाखा की प्रगति और अस्पताल के वार्ड बाय राहुल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है मामले में जांच कर दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
वही जब इस घटनाक्रम की जानकारी के संदर्भ में कलेक्टर दिनेश जैन से चर्चा की गई तो उनका यह कहना था कि सिविल अस्पताल कर्मचारियों द्वारा यदि किसी काम से मरीज के परिजनों से रुपए मांगे गए हैं तो यह गलत है मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के नाम पर जिला अस्पताल कर्मचारियों ने मांगी रिश्वत,रिश्वत लेते वीडियो आया सामने मामला पहुंचा कलेक्टर तक,जल्द होगी कार्यवाही,

Leave a comment
Leave a comment