Ad image

अवैध गुमटियों पर चला नपा का बुल्डोजर,मोके पर बनी विवाद की स्थिति,2 घंटे का दिया अल्टीमेटम, स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश,गुमटी धारकों ने किया सीएमओ का घेराव

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश खुले में मीट व्यवसाय पर प्रतिबंध के बाद नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड के पीछे मीट मार्केट अलॉट गया था जहां से अवैध गुमटियों को हटाकर मीट मार्केट हेतु प्रीकास्ट दीवाल का निर्माण भी किया गया। इसके बाद मीट मार्केट के समीप से हटी गुमटी संचालकों द्वारा मीट मार्केट के प्रवेश द्वार पर बनी दीवार से सटाकर करीब 8 से 10 गुमटियां लगा दी गई, जिसकी शिकायत नगर पालिका को प्राप्त हुई जिस पर शनिवार को कलेक्टर दिनेश जैन व मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के निर्देश पर नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुमकर,महावीर जैन अशोक अहीर हेमंत क्लोशियो अमले के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से रखी गई गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान मौके पर विवाद की स्थिति भी बनी ओर गुमटी धारकों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम का विरोध किया गया, विरोध को शांत करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों ने गुमटी संचालको को 2 घंटे का अल्टीमेटम देकर स्वैच्छिक रूप से गुमटियां हटाने के निर्देश दिए गए, वहीं उक्त मामले के विरोध में सभी गुमटी धारक इंदिरा नगर मांगलिक भवन पर चल रहे विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुचे ओर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ का घेराव किया गया और गुमटी रखने को लेकर उनसे चर्चा की गई परंतु नगर पालिका सीएमओ द्वारा सभी गुमटी हटाने के निर्देश दिए गए।गुमटी संचालको का कहना था कि मिट मार्केट बनने से पूर्व ही वे लंबे समय से उक्त स्थान पर गुमटी लगाकर व्यापार करते आ रहे हैं नगर पालिका की इस प्रकार की कार्रवाई से उन्हें आर्थिक नुकसान और परिवार के भरण पोषण को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उन्होंने नगर पालिका से गुमटियां लगाकर व्यापार करने हेतु उचित स्थान की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment