नीमच।महेंद्र उपाध्याय। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रदेश सहित नीमच जिले व शहर में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि प्रदूषण यंत्रों में सामान्य ध्वनि के आदेश के बाद शहर सहित जिले में स्थित सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के साथ ही अब शासन के निर्देश पर सोमवार को मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संभागीय टीम नीमच पहुंची,इस टीम द्वारा शहर में स्थित धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के ध्वनि प्रदूषण को डिजिटल नॉइस मीटर की सहायता से नापा गया और अधिक ध्वनि को कम कराया गया और संबंधित को वॉल्यूम सामान्य ध्वनि का रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। सागर मंथन उज्जैन से नीमच पहुंची मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम में उप यंत्री नितेश चौरसिया केमिस्ट देवेंद्र सोलंकी के साथ नीमच नायक तहसीलदार संजय मालवीय कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा पटवारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जिनके द्वारा शहर में स्थित जामा मस्जिद व बगीचे वाले बालाजी और अन्य धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करवाया गया। कार्यवाही के संदर्भ में नायब तहसीलदार संजय मालवीय ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशन अनुसार कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में संभागीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम आज नीमच पहुंची है जिनके द्वारा अलग-अलग स्थान पर धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि यंत्रों की जांच डिजिटल नॉइस मीटर के माध्यम से की गई और जहां अधिक ध्वनि पाई गई थी उस ध्वनि को कम कराया गया है साथ ही संबंधित को ध्वनि नियंत्रण हेतु निर्देशित कर समझाइए दी गई है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण के उप यंत्री नितेश चौरसिया ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार आज उनकी टीम नीमच पहुंची है जहां नीमच में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि यंत्रों की जांच डिजिटल नॉइस मीटर के माध्यम से की गई है कमर्शियल एरिया में लगे ध्वनि यंत्रों का लेवल 65 डीसी का होना चाहिए था जो अधिक पाया गया था उसे कम कराया गया है इस कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग सर्कल बनाए गए थे जिसमें 10 मीटर व 20 मीटर के दायरे में मॉनिटरिंग की गई और सामान्य ध्वनि 62 से 65 डीसी करवाई गई है।