Ad image

बैलीगाड़ी और घोडे पर सवार होकर भाजपा प्रत्याशी मारू ने किया जनसंपर्क

Mahendra Upadhyay
1 Min Read

मनासा। महेंद्र उपाध्याय।भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध माधव मारू का काफिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उनके चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने को उत्साहित है कोई घोेडे पर बिठा रहा तो बैलगाड़ी में बिठाकर जनसंपर्क करवा रहा है। ग्रामीणों का कहना है भाजपा सरकार किसानो की सरकार है किसानों को आज सम्मान निधी मिल रही है। आज हमारा दायित्व है एक बार पुनः माधव मारू को विधायक बनाना है प्रदेेश में भाजपा की सरकार बनानी है। आज केशरपुरा खेड़ा में भाजपा प्रत्याशी पहुंचे तो उनके स्वागत सम्मान में बैलगाड़ी को सजाया और बैलगाडी से जनसपर्क किया गया। बड़कुआ में उत्साहित कार्यकर्ताआं ने मारू का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया और घोडे पर सवार कर जतनसंपर्क किया गया। युवा, बुजुर्ग और देवदुर्लभ मतदाता बंधुओं का जोश जुनुन बता रहा है मनासा में एक बार फिर भाजपा जीत की ओर अग्रसर है। दिनभर में भाजपा प्रत्याशी मारू ने बर्ड़िया, सारसी, भोपाली, कोठड़ा; बालाजी, दुरगपुरा, बनी, बरथुन, बड़कुआ, खेड़ाखुशालपुरा,
केशरपुरा भदवा, लसुड़ियाऑत्री में तुफानी जनसंपर्क किया।

Share This Article
Leave a comment