Ad image

नरेंद्र मोदी के राज देश में शक्तिशाली बनकर उभरा है भारत,कार्यालय उद्घाटन में बोले परिहार

Mahendra Upadhyay
3 Min Read

नीमच ।महेंद्र उपाध्याय। देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के राज्य में भारत पूरे विश्व में शक्तिशाली बनकर उभरा है देखने में आ रहा है कि विश्व की कुछ शक्तियां नरेंद्र मोदी को कमजोर करने में लगी हुई है तथा देश में कुछ लोग शिवराज सिंह चौहान व भाजपा को नीचा दिखाने के लिए नित्य नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं देश व प्रदेश की जनता कभी भी मोदी शिवराज को कमजोर नहीं होने देगी तथा पहले 2023 में मध्य प्रदेश में तथा बाद में 2024 में देश में कमल के फूल का बटन दबाकर पुणे भाजपा की सरकार बनेगी ।
उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने जीरन में भाजपा दक्षिण मंडल व जीरन के संयुक्त कार्यालय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते वक्त कही। कार्यालय का शुभारंभ दिलीप सिंह परिहार ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं ओंकार लाल उपाध्याय, रमेश मेहता,हरिशंकर , रामचंद्र शर्मा, बाबूलाल जैन बद्रीलाल खराड़ी फकीरचंद कैलाश प्रजापत रघुनाथ सिंह राजेंद्र रामप्रकाश पूनिया कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विधि विधान से किया।
भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि जीरन वासियों ने उन्हें सदैव भरपूर स्नेह आशीर्वाद दिया है जिसके फल स्वरुप ही भोपाल की चौपाल से लाखों करोड़ों रुपए लाकर पूरे क्षेत्र का चौमुखी विकास कर सकें जीरन के सुंदर सड़क बनाई जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिल सकी यहां के लोगों की मांग पर पहले जीरन को तहसील तथा बाद में तहसील कार्यालय भी बनवाया अस्पताल व पुलिस थाना नए भवन बनाए गए हैं । छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु चारों फैकल्टी का महाविद्यालय तैयार हो चुका है आयुष्मान कार्ड के जरिये 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है इसके अलावा भी भाजपा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने सर्वहारा वर्ग के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिसका सभी लाभ ले रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, जगदीश गुर्जर, मेहर सिंह जाट, महामंत्री किशन अहिरवार, शुभम शर्मा, पुखराज जाट, दिलीप सुथार, कुंदन शर्मा, राजू मुकाती सहित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित।

Share This Article
Leave a comment