Ad image

भारतीय जनता पार्टी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती उत्साह के साथ मनाई।

Mahendra Upadhyay
2 Min Read

नीमच।महेंद्र उपाध्याय।31 अक्टूबर मंगल वार को देश भर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई। स्वतन्त्र भारत के महान
दूरदर्शी राजनेता-प्रशासक होने के साथ साथ वे प्रतिष्ठित वकील,बैरिस्टर तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे।पटेल उन कुछेक महान नेताओं व स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।जिनके न सिर्फ आजादी से पहले के बल्कि आजादी के बाद के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता। आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है।वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय
एकता दिवस के तौर
पर भी मनाया जाता है। वह एक मजबूत,अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे।मंगल वार को भारतीय जनता पार्टी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सीआरपी एफ चौराहा स्थित पटेल प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उत्साह के साथ मनाई।इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार दिलीपसिंह परिहार ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए उनके जीवन।पर प्रकाश डाला, इस दौरान विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत,योगेश जैन,दारा सिंह यादव,राजेश पाटिदार,सुनील कटारिया, हेमलता धाकड़, विनोद शर्मा,जिनेन्द्र मेहता रामगोपाल पाराशर, विनोद नागदा, विनीत सेठिया,आदित्य मालू विनीत पाटनी मुरली कुंगर सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment