नीमच।महेंद्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकास नगर स्थित निजी नर्सिंग होम में मैं उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक 25 युवक व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई,जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए निजी अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया यही नहीं मामला तोड़फोड़ तक जा पहुंचा,जिससे यहां लगी तस्वीरों, दीवार घड़ी और काउंटर सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।हंगामा की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया जिसके बाद मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है। सागर मंथन जिला अस्पताल में म्रत के परिजन जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भतीजे शाहरुख पिता मोहम्मद रईस कुरैशी उम्र 25 वर्ष निवासी बगीचा नंबर चार को बीते कल शुगर कम होने के कारण नीमच के निजी नर्सिंग होम पुखरतन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था और सुबह तक उसकी हालत में काफी सुधार भी हो चुका था दोपहर 2:00 बजे के लगभग चिकित्सा के कहने पर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण इंजेक्शन के लगते ही 10 मिनट के बाद ही शाहरुख की मौत हो गई, परिजनों ने इस घटना में चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं साथ ही दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग भी की है परिजनों ने यह भी बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व ही शाहरुख का विवाह हुआ था और वह एकदम स्वस्थ भी हो चुका था एवं आज अस्पताल से उसकी छुट्टी भी होने वाली थी।इस घटना की जानकारी अस्पताल के स्टॉफ ने पुलिस को दी।सुचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित बल अस्पताल में पहुंचा और मोर्चा संभाला। इसी दौरान थाना प्रभारी और परिजनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई,और फिर मृतक का पीएम कराने की बात पर सहमति बनी। जिस पर मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पीएम किया गया।इस मानले में पुखरतनअस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों से चर्चा की गई,तो उन्होंने सागर मंथन को बताया कि, युवक को शुगर के इलाज के चलते अस्पताल लेकर आएं थे। जहां उसे भर्ती किया गया। इसी बीच युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया,वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि, हाई शुगर होने के चलते हार्ट फैल होने की अधिकतम संभावना होती है। हालांकि फिलहाल मृतक का पीएम हो रहा है। उसकी मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
उक्त मामले में कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि नीमच के पुखरायां हॉस्पिटल में शाहरुख पिता मोहम्मद रईस कुरैशी उम्र 25 वर्ष को शुगर के इलाज के लिए भर्ती किया गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है जिस पर मौके पर थोड़ी विवाद की स्थिति बन गई थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया है फिलहाल मृतक के शव का परीक्षण कराया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण होगा पता चल पाएगा।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।