नीमच।महेंद्र उपाध्याय।नीमच जिला में पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार तोलानी व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में दिनांक 27-10-2023 को सूबेदार सोनु बडगुर्जर थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपनी टीम को साथ लेकर जिला नीमच में यातायात जागरूकता के लिए शहर में चल रहे टेक्ट्रर,पिकअप आयशर पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गये व चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी गई तथा यातायात जागरूकता पंपलेट्स वितरित किये गये ।साथ ही खारी कुआ मुलचंद ( नो इंट्री जोन ) मार्ग पर आने वाले 05 वाहनो को थाना लाकर खड़ा किया दस्तावेज चेक किये गये व उक्त क्षेत्र रहवासी होने से चालको को उक्त बाबत् समझाईश देकर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल समन शुल्क 7,500/- रूपए वसूल किया गया।यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमो का पालन करे व अपनो से भी करवाए ।